इस दिग्वज पॉलिटिशियन की शादी को लेकर नामांकन पत्र ने खोला इतना बड़ा राज
कोलकाता टाइम्स :
कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी पत्नी से सारा पायलट से अलग हो गए हैं. इसका खुलासा आज पायलट ने नामांकन-पत्र के साथ दिए एफिडेविट में किया गया है. हालांकि दोनों के बीच तलाक कब हुआ इसका तो कोई खुलासा नहीं हो सका है लेकिन सार्वजनिक रूप से यह पहली बार सामने आया है कि दोनों अलग हो गए हैं. पायलट ने अपने शपथ पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है. सचिन और सारा के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे सचिन के पास हैं. इसका भी हलफनामे में खुलासा किया गया है.
जानकारी के अनुसार सचिन पायलट और सारा करीब 19 साल पहले 15 जनवरी 2004 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे. सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला की बेटी है. बताया जाता है कि अब्दुल्ला इस शादी के खिलाफ थे, वहीं पायलट का परिवार भी इस रिश्ते से नाखुश था. सचिन अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए राजी करने में सफल रहे, लेकिन सारा ऐसा नहीं कर सकी. लिहाजा फारुख अब्दुल्ला इस शादी में शरीक नहीं हुए. सारा लंदन में पढ़ी लिखी हैं. दोनों की शादी तत्कालीन दौसा सांसद एवं सचिन की मां रमा पायलट के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी.
हालांकि बताया जा रहा है कि सचिन और सारा के बीच तलाक होने की दबी छिपी खबरें कई बार सामने आई लेकिन कभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई. यहां तक कि तलाक की भनक भी किसी ने नहीं लगी. दोनों के बीच कब तलाक हुआ यह अभी सामने नहीं आ पाया है. लेकिन पायलट की ओर से मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से भरे गए नामांकन के दौरान साथ फाइल किए गए हलफनामे से तलाक की बात पहली बार सार्वजनिक हुई है.