November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अब महिला सैनिकों को भी माँ बनने का अलग सुबिधा,  मिलेगी हर छुट्टियां, प्रस्ताव मंजूर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
सुरक्षा बलों में अब महिला अधिकारियों की तरह ही महिला सैनिकों को भी अब मातृत्व, बच्चों की देखभाल और बच्चे गोद लेने के लिए छुट्टियां और अन्य सुविधाएं समान रूप से मिलेंगी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि प्रस्ताव को मंजूरी के बाद मातृत्व, बच्चों की देखभाल और बच्चे गोद लेने की प्रक्रिया के लिए महिला सैनिकों, महिला नौसैनिकों और महिला वायुसैनिकों को अपने अधिकारियों की तरह ही छुट्टियां और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि यह कदम रक्षा मंत्री के उस फैसले के मुताबिक है, जिसमें सुरक्षा बलों में सभी महिलाओं की समावेशी सहभागिता की बात कही गई है. यह फैसला सेना में महिलाओं के काम के हालत को बेहतर  बनाएगा और उन्हें सामाजिक और प्रोफेशनल जीवन में संतुलन बनाने में मदद मिलेगी. बता दें कि अग्निवीर महिलाओं को भी यही सुविधाएं मिलेंगी.

Related Posts