सिर्फ 0.11 % के पास कार जबकि आवादी 13 करोड़
इसके मुताबिक, केवल 49.68 लाख लोगों या लगभग 3.8 प्रतिशत आबादी के पास दोपहिया वाहन हैं जबकि सिर्फ 5.72 लाख लोगों या 0.11 प्रतिशत आबादी के पास चारपहिया वाहन हैं. रिर्पोट के अनुसार, केवल 1.67 लाख लोगों या 0.13 प्रतिशत के पास ट्रैक्टर हैं. बिहार जाति सर्वेक्षण रिर्पोट के मुताबिक सामान्य वर्ग के 2.01 करोड़ लोगों में से कुल 11.99 लाख के पास दोपहिया वाहन हैं.
मई 2022 में जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, देश में केवल 8 प्रतिशत भारतीय परिवारों या 12 घरों में से एक के पास कार हैं. अधिकांश भारतीयों के पास अभी भी दोपहिया वाहन हैं. लगभग 55 प्रतिशत भारतीय परिवारों के पास साइकिल है जबकि स्कूटर और मोटरसाइकिल वाले लोग 54 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं.