February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पटाखा मार्केट बना बम का गोला, 15 से ज्यादा लोग झुलसे

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

यूपी के मथुरा में पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई. यह घटना दिवाली के दिन दोपहर करीब 1 बजे घटी और उस दौरान काफी लोग पटाखा खरीदने के लिए बाजार में मौजूद थे. आग लगने के काफी देर बाद एंबुलेंस और पुलिस की गाडिय़ां मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काम किया. वहीं, आग से झुलसे लोगों को स्थानीय हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है. लोगों में इस बात का आक्रोश दिखा कि आग लगने के बाद तत्काल कोई राहत व मदद कार्य के लिए पुलिस नहीं पहुंच पाई.

रविवार को दिवाली का त्योहार पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा जाता है और वे खूब पटाखे भी छोड़ते हैं. यही वजह रही कि मथुरा के पटाखा बाजार में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग पहुंचे थे. सभी दुकानें टेंपरेरी लगाई गई थी और एक दुकान में आग लगते ही आसपास की कई दुकानों में यह फैल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पटाखे की दुकान में आग लगने की वजह से बम की तरह धमाके होने लगे और लोग डर गए कि क्या हो रहा है.

लोगों की मानें तो इस आगजनी में एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं जिन्हें अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी. बताया जा रहा है कि करीब 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय पुलिस की मानें तो आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है लेकिन अभी मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि यहां स्थानीय व्यापारी जगह-जगह पर पटाखे लगाकर बेच रहे थे और उसी समय तेज धमाके के साथ आग लगी.

Related Posts