कोलकाता टाइम्स :
ज्योतिष जगत आज करोड़ों अरबों डॉलर की इंडस्ट्री बन गया है. भविष्य के बारे में जानने की पृवत्ति सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में देखने को मिलती है. नया साल आने वाला है. इसलिए 500 साल पुराने ज्योतिषियों की पांडुलिपियों के अनुवाद से लेकर आजकल के मॉर्डन यानी नए नॉस्त्रेदमस की चर्चा और डिमांड बढ़ गई है. बाबा वेंगा हो या या कोई और बड़ा चेहरा, उससे इतर कुछ नए चेहरे दुनिया का भाग्य बाचने के लिए अपना अपना आफिस और कॉल सेंटर चला रहे हैं. खासकर विदेश की बात करें तो इस बाजार में आजकल एक साइकिक नॉस्त्रेदमस की खूब चर्चा हो रही है. कौन है ये नए ज्योतिष बाबा? उन्होंने 2024 के लिए कौन-कौन सी डरावनी भविष्यवाणियां की हैं, आइए बताते हैं.
भविष्य जानने की बात करें तो ऑनलाइन हों या ऑफलाइन चर्चा, हमेशा फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस का नाम बड़े आदर से लिया जाता है. उनकी भविष्यवाणियों पर दुनिया यकीन करती है. उन्होंने जर्मनी और ब्रिटेन के लिए कई भविष्यवाणियां की, उसमें अधिकाश सच साबित हुईं. इस सूची में हिटलर के जर्मनी में बढ़ने और महारानी एलिजाबेथ की मौत भविष्यवाणी एक दम सच साबित हुई थी. अब नए नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एक साइकिक ने 2024 को लेकर डराने वाली भविष्यवाणियां की हैं. जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. अपने इस पूर्वानुमान में बाबा ने एक बेहद शक्तिशाली देश में भीषण तबाही मचने के संकेत दिए हैं. साइकिक बाबा की कुछ अन्य भविष्यवाणियां भी लोगों को हैरान कर रही हैं.
नए नोस्त्रेदमस क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने अपने यूट्यूब चैनल ‘कॉफी विद क्रैग’ पर नया एपिसोड अपलोड किया है. जो लोगों को डरा रहा है. इन भविष्यवाणियों में अमेरिका पर फोकस किया गया है.
क्रेग का कहना है कि अगले साल अमेरिका में लंबे समय तक बिजली का संकट हो सकता है. कुछ समय के लिए देश में अंधेरा छा सकता है. ब्लैकआउट की बात कुछ और गहराई से करें तो कैलिफोर्निया और टेक्सास में किसी प्राकतिक आपदा जैसे भीषण तूफान और भारी बवंडर की वजह से बत्ती गुल हो जाएगी.
चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के अलावा भी कहने-सुनने को लेकर बहुत कुछ है. ताइवान को लेकर दोनों आमने सामने हैं. ऐसे में अमेरिका और चीन के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा एक युद्ध में बदल सकती है. नास्त्रेदमस की 2024 की भविष्यवाणी में लिखा है, ‘चिन शत्रु डर से पीला हो जाएगा, महान महासागर में डर होगा.