January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बारूद बख्स भी दे  लेकिन भूख नहीं देगी जीने, यहां के लोगों की हालात जान रो देंगे आप 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
जराइली सेना गाजा शहर में अंदर तक घुस गई है, और इसके सैनिक हमास कमान केंद्र का पता लगाने के लिए गाजा के सबसे बड़े अस्पताल शिफा में तलाशी ले रहे हैं. इजराइली सेना ने इमारत के अंदर इसकी मौजूदगी होने का दावा किया है.
उन्होंने एक सुरंग के प्रवेश द्वार और परिसर के अंदर एक ट्रक में पाये गए हथियारों की तस्वीरों को प्रदर्शित किया है, लेकिन कमान केंद्र की मौजूदगी का कोई साक्ष्य नहीं दिया है. वहीं, हमास और शिफा के कर्मियों ने इसकी मौजूदगी से इनकार किया है.
इजराइल के दक्षिणी हिस्से में सात अक्टूबर को हुए हमास के हमले के बाद युद्ध छठे हफ्ते में प्रवेश कर गया है, जिसमें चरमपंथियों ने 1,200 से अधिक लोगों की जान ले ली है और 240 पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों को बंधक बनाया है. मारे गए लोगों में ज्यादातर नागरिक हैं.
संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम की पश्चिम एशिया प्रवक्ता अबीर एतेफा ने बताया कि गाजा को अभी अपनी दैनिक आवश्यकता की केवल 10 प्रतिशत खाद्य सामग्री की आपूर्ति हो रही है, जिससे क्षेत्र की करीब 23 लाख आबादी में निर्जलीकरण तथा कुपोषण बढ़ रहा है. उन्होंने काहिरा से कहा, ‘लोग भुखमरी के कगार पर हैं.’
उन्होंने कहा कि कुछ ही ट्रक गाजा में प्रवेश कर रहे हैं और खाद्य सामग्री बांटने के लिए ईंधन नहीं होने के कारण भोजन की मौजूदा जरूरतों को पूरा करने का कोई जरिया नहीं है. उन्होंने कहा, ‘गाजा में मौजूदा खाद्य प्रणालियां ध्वस्त हो रही हैं.’ फलस्तीनी शरणाथियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने कहा कि राहत सहायता वितरण में समन्वय के लिए आवश्यक संचार नेटवर्क टूटने का मतलब स्थिति का और बदतर होना है.
यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि शुक्रवार को मिस्र से गाजा में कोई राहत सहायता सामग्री नहीं पहुंच सकी. एजेंसी की प्रवक्ता जुलियट टोउमा ने कहा, ‘हमने युद्ध के हथियार के तौर पर ईंधन और खाद्य सामग्री, पानी तथा मानवीय सहायता का इस्तेमाल होते देखा है.’ गाजा में आपातकालीन संचार प्रणालियों, अस्पतालों,अलवणीकरण संयत्रों तथा अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को विद्युत आपूर्ति के लिए जेनरेटर के वास्ते ईंधन की आवश्यकता है.
शुक्रवार को इजराइली सेना ने कहा कि उसे हमास द्वारा बंधक बनाये गए एक सैनिक का शव मिला है. इससे पहले बृहस्पतिवार को शिफा के पास एक इमारत से एक 65 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति का शव मिला था. हमास के शुरूआती हमले में बंधक बनाये गए चार व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि चार अन्य को मुक्त कर दिया और एक को छुड़ा लिया गया.
फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इजराइल के हमले में 11,470 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं,

Related Posts