पाकिस्तान सेना ने फटकार के बदले जज के साथ रातों रात किया वह कि सहम उठेंगे
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
अदालत के आदेश का पालन न करने पर एक जज ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल को फटकार लगाई थी. इस घटना के एक दिन बाद ही जज को उनके पद से हटाकर शंटिंग पोस्टिंग पर भेज दिया गया. इससे एक बार फिर साबित हो गया है कि पाकिस्तान में जुडिशरी की भी सेना के सामने बोलने की हिम्मत नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल को फटकार लगाने पर जिस जज पर गाज गिरी है, उनका वारिस अली है. वे रावलपिंडी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे. रावलपिंडी में ही पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय भी है. उनकी कोर्ट में देश के रक्षा सचिव एवं सेना के पूर्व जनरल हमूदुज जमान के खिलाफ मुकदमा चल रहा था. कई समन भेजने के बावजूद जब जनरल हमूदुज जमान कोर्ट में पेश नहीं हुए तो जज वारिस अली भड़क गए.
कोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने पर जज वारिस अली ने उन्हें कड़ी फटकार लगा दी और अवमानना कार्रवाई की चेतावनी दी. जज वारिस अली की इस वार्निंग से पाकिस्तानी सेना बुरी तरह चढ़ गई और अगले ही दिन यानी शनिवार को उनके ट्रांसफर का आदेश आ गया. उन्हें जज के पद से हटाकर लाहौर सेशन कोर्ट में ओएसडी बनाकर भेज दिया गया.