January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

हर साल मारे जाने वाले 20 लाख कुत्तों को बचाने लोगों के टेस्ट बदलने हर्जाना भरेगी यह सरकार

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

साउथ कोरिया में कुत्ते का मीट खाने पर पाबंदी लगने वाली है. रूलिंग पार्टी के पॉलिसी चीफ यू यूई-डोंग ने इसकी घोषणा की. खबरों के मुताबिक, साउथ कोरिया में डॉग मीट खाने को लेकर दुनिया भर में लंबे समय से विवाद जारी है. एनिमल राइट्स संगठन भी इसका विरोध करते रहते रहे हैं.

एनिमल वेलफेयर इंस्टिट्यूट के मुताबिक, देश में हर साल 20 लाख कुत्तों को मार दिया जाता है. वहीं हर साल करीब 1 लाख टन डॉग मीट खाया जाता है. यहां अब धीरे-धीरे कुत्ते खाने वाले लोगों की संख्या कम हो रही है. सरकार 2027 तक कुत्ता खाने पर पूरी तरह से बैन लगाने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार इसी साल बिल लेकर आएगी.

पॉलिसी चीफ ने कहा- इस कानून की वजह से जिन भी किसानों, कसाइयों और दूसरे लोगों को बिजनेस में नुकसान होगा, उनकी सरकार पूरी मदद करेगी. ये मीट बेचने वाले रजिस्टर्ड किसानों, रेस्तरां कर्मचारियों और दूसरे लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. इससे पहले भी कई बार साउथ कोरिया में एंटी डॉग मीट बिल लाया जा चुका है. हालांकि, इस बिजनेस में शामिल लोगों की तरफ से विरोध को देखते हुए ये पास नहीं हो पाया. नए बिल में 3 साल का ग्रेस पीरियड और आर्थिक मदद का प्रावधान जोड़ा जा रहा है.

Related Posts