सिर्फ चार दिन के लिए लोगों के थमे आंशु, युद्धविराम संग 50 बंधकों की रिहाई- फिर क्या होगा इजरायल-हमास का
सीएनएएन की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल सरकार के एक बयान में कहा गया- कैबिनेट ने एक समझौते को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए कम से कम 50 बंधकों -(महिलाओं और बच्चों) – को रिहा किया जाएगा, जिसके बदले में इजरायल के हवाई और जमीनी अभियान में चार दिन का संघर्ष विराम होगा. बयान में इजरायली जेलों में बंद फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई का कोई ज़िक्र नहीं किया गया, हालांकि समझा जाता है कि यह भी समझौते का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. एक सरकारी सूत्र ने सीएनएन को बताया कि इस सौदे को इजरायली कैबिनेट ने भारी बहुमत से मंजूरी दे दी है।