बस नाम का समझौता, गाजा में अभी इजरायली हमलों में 200 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत
कोलकाता टाइम्स :
रिपोर्ट के मुताबिक गाजा शहर के पूर्व में शेजैया में गुरुवार तड़के में दस घरों को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट के बाद एम्बुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल ने 30 से अधिक मारे गए फिलिस्तीनियों और कई घायलों को बाहर निकाला. जब इजरायली वार प्लेन ने गाजा शहर के शेख राडवान पड़ोस में दो घरों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम दस फिलिस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गए.
बुधवार की सुबह मध्य गाजा पट्टी में नुसीरत शिविर में एक घर को निशाना बनाकर इजरायली कब्जे वाले बलों द्वारा किए गए एक नए हमले में कम से कम नौ फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और अन्य घायल हो गए.