पहली बार भारत से बाहर होगा यह नीलामी
कोलकाता टाइम्स :
आपको बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन भारत से बाहर होने वाला है। ऐसे में आपके मन में भी एक सवाल जरूर होगा कि हम आईपीएल के मिनी ऑक्शन का लाइव कहां देख सकते हैं, ताकि आप भी पल-पल के आनंद ले सकें कि कौन खिलाड़ी किस टीम में शामिल होने वाले हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कहां देख सकते हैं।
1166 खिलाडिय़ों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में कई खिलाडिय़ों की अदला-बदली होने वाली है। इस मिनी ऑक्शन के लिए 1166 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे 830 भारतीय खिलाड़ी और 336 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा कैप्ड खिलाडिय़ों की बात करें तो 212 कैप्ड खिलाड़ी, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल है। बता दें, सभी आईपीएल टीमों के पास फिलहाल 77 जगह ही खाली है, लेकिन रजिस्ट्रेशन 1166 खिलाडिय़ों ने कराया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 70 से 75 खिलाडिय़ों पर ही ऑक्शन में बोली लग सकती है.
यहां देख सकते हैं मिनी ऑक्शन
आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं, तो आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मिनी ऑक्शन देख सकेंगे।