हे भगवान! लहसुन वह भी टॉयलेट के पानी से, चीन पर अमेरिका का यह सवाल
अमेरिकी सीनेटर रिक स्कॉट ने वाणिज्य मंत्री को इस संबंध में चिट्ठी भी लिखी है. खत में सीनेटर ने दावा किया कि चीनी लहसुन सेफ नहीं है. चीन में लहसुन गंदे तरीके से उगाया जा रहा है. लहसुन उगाने में मल के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. सीनेटर ने अलग-अलग तरह के लहसुन की जांच के बारे में कहा. उन्होंने साबुत, कलियां, छिले हुए, फ्रेश, फ्रोजन, पानी या दूसरे पदार्थ में पैक सभी तरह के लहसुन की जांच की मांग की है.
जान लें कि अमेरिका में सबसे ज्यादा लहसुन चीन से ही आता है. ये भी दिलचस्प है कि चीन लहसुन का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है और अमेरिका उसका सबसे बड़ा कंज्यूमर है. अमेरिका पहले भी चीन पर आरोप लगाता रहा है कि ड्रैगन बेहद कम कीमतों पर उसको लहसुन भेजता है. वह अपने लहसुन को अमेरिका में खपा रहा है.
गौरतलब है कि 90 के दशक में अमेरिका ने चीन के तमाम सामानों पर भारी-भरकम टैक्स लगा दिया था. जिससे कि अमेरिका के प्रोडक्ट्स की कीमतों को मार्केट में गिराना ना पड़े.