November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

‘छेड़छाड़’ कहने पर ट्रंप के खास को देने पड़ेंगे 1200 करोड़ से ज्यादा रुपये

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लंबे समय तक सहयोगी रहे रूडी गिउलिआनी को जूरी ने दो महिलाओं को करीब 148 मिलियन डॉलर (₹ 12,29,02,01,200) से ज्यादा देने को कहा है. उन्हें ये आदेश 2020 में दो महिलाओं के खिलाफ वोटों के साथ छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाने को लेकर दिया गया है.

बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक एक जज ने पहले ही गिउलिआनी को जॉर्जिया की चुनाव कार्यकर्ता रूबी फ्रीमैन और उनकी बेटी वांड्रिया ‘शाय’ मॉस के बारे में मानहानिकारक दावे करने के लिए उत्तरदायी पाया था. मॉस ने फैसले के बाद कहा कि पिछले कुछ वर्ष ‘विनाशकारी’ रहे हैं.

जुर्माना तय करने के लिए चार दिनों की सुनवाई के बाद यह फैसला आया. शुक्रवार को आठ सदस्यीय जूरी ने मानहानि के लिए प्रत्येक पीड़ित को 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया.

जूरी ने फैसला सुनाया कि उनमें से प्रत्येक को भावनात्मक संकट के लिए 16 मिलियन डॉलर से अधिक दिए जाएंगे. दंडात्मक क्षति के रूप में $75 मिलियन का एक और भुगतान उनके बीच विभाजित करने का आदेश दिया गया. उन्होंने मूल रूप से ट्रंप के पूर्व निजी वकील गिउलियानी से $15

Related Posts