इजराइल का कहर मौत बन बरपा एक ही परिवार के 76 लोगों पर
इजराइल और हमास के बीच जंग तेज होती जा रही है. हमास के खात्मे का संकल्प ले चुका इजराइल गाजा में लगातार हमले से तबाही मचा रहा है. शनिवार को इजराइली सेना ने गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक ही परिवार के 76 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. ये हमले गाजा में दो मकानों पर किए गए थे. हमले में एक ही परिवार के 76 सदस्य समेत 90 से अधिक फलस्तीनियों की जान चली गई. राहत-बचाव अभियान से जुड़े अधिकारियों ने हमले में मारे गए लोगों के संख्या की पुष्टि की है.
इससे एक दिन पहले, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने फिर चेतावनी दी थी कि गाजा में अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है और इजराइल के लगातार हमले लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने में बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. इजराइली सेना ने भी शनिवार को कहा कि सैनिकों ने गत सप्ताह में गाजा में सैकड़ों कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनमें से 200 से अधिक आतंकवादियों को पूछताछ के लिए इजराइल ले जाया गया है. सेना ने कहा कि आतंकवादी समूह हमास और इस्लामिक जिहाद से कथित संबंध रखने वाले 700 से अधिक लोगों को अभी तक इजराइली जेलों में भेजा जा चुका है.