November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

355 सीटों के लिए 6200Km चलेंगे राहुल, ‘न्याय यात्रा’ की सुरुवात मणिपुर से 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तरह अब कांग्रेस ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालेगी. इसका रूट और टाइमिंग सब सेट हो चुका है. पिछली बार की तरह इस बार भी राहुल गांधी इस यात्रा की कमान संभालेंगे. कांग्रेस की ‘भारत न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होगी और 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस यात्रा खत्म करते-करते 355 लोकसभा सीटों को भी कवर कर लेगी.

कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि पार्टी नेता राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई (पूरब से पश्चिम) तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित की जाएगी. इस यात्रा के दौरान 14 राज्यों और 85 जिलों में छह हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी. ‘भारत न्याय यात्रा’ मणिपुर, नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी और 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस यात्रा में कांग्रेस जिन राज्यों से होकर गुजरेगी वहां बीते कुछ चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा है. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि कांग्रेस ने अपनी ‘भारत न्याय यात्रा’ का रूट अच्छे होमवर्क के बाद फिक्स किया है.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालेगी.’ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 जनवरी को इम्फाल से यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर नागपुर में 28 दिसंबर को बड़ी रैली निकाली जाएगी. रैली का नाम होगा ‘हैं तैयार हम’ और इसके जरिये कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी.

रमेश ने कहा कि ‘भारत न्याय यात्रा’ में देश के लोगों के लिए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा. पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा, ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने इंफाल (मणिपुर) से मुंबई (महाराष्ट्र) तक 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करने का निर्णय किया है.’ इस यात्रा में देश की महिलाओं, युवाओं और वंचित समुदाय के लोगों से बातचीत की जाएगी.

Related Posts