November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

ट्रिप को यादगार बनाने के साथ ही रहना है स्ट्रेस फ्री, तो बेहद काम के हैं ये टिप्स

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
ब भी आप कहीं ट्रिप का प्लान बनाते हैं, तो बहुत सारी चीजें दिमाग में घूमने लगती हैं। जैसे डेस्टिनेशन चुनना, होटल, होमस्टे बुकिंग, एडवेंचर एक्टिविटीज के साथ आइटनरी तैयार करना, जिससे आप ट्रिप में कुछ भी मिस न करें और हर तरह का एक्सपीरियंस ले सकें, लेकिन कई बार जैसा आप सोचते हैं, वैसा नहीं होता। कहां जाना है, ये तो डिसाइड हो जाता है, लेकिन वहां कौन सा होटल बुक करें, कौन-कौन सी जगहें कवर करें, ये एक बहुत बड़ा सिरदर्द होता है। ऐसे में प्री-बुकिंग ट्रैवल असिस्टेंट सेवाएं काफी हद तक मददगार साबित हो सकती हैं। जो आपकी यात्रा के अनुभव को कई तरीकों से बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

स्ट्रेस फ्री ट्रिप

सफर से पहले होटल, आसपास कौन सी जगहें घूमना है, क्या-क्या एडवेंचर ट्राई करना है जैसी चीज़ें प्लान हो जाएं, तो नो डाउट एक अलग ही तरह का सुकून होता है। सफर के दौरान सबसे ज्यादा स्ट्रेस इन्हीं चीज़ों को लेकर होता है, लेकिन प्री प्लान्ड चीज़ें आपके ट्रिप को मजेदार और यादगार बना सकती हैं।

हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन

सफर में किसी तरह की इमरजेंसी होने पर ट्रैवल एसिस्टेंस प्लेटफॉर्म आपकी समस्याओं को जल्द से जल्द सॉल्व करने की कोशिश करते हैं। जैसे अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हैं या फिर आपका पासपोर्ट खो गया है, तो वो जरूरी मदद प्रदान करते हैं जिससे आपकी ट्रिप में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम न हो।

आपका लोकल गाइड

इन सेवाओं को लेने का एक बड़ा फायदा यह है कि आपको एक तरह का लोकल गाइड मिलता है। आप चाहें भीड़भाड़ वाले शहर में जा रहे हैं या दूरदराज के किसी गांव में, आपके सपंर्क में ऐसा व्यक्ति है, जो लोकल चीज़ों के बारे में जानता है, जो आपको वहां के सबसे अच्छे रेस्टोरेन्ट से लेकर ट्रांसपोर्ट, लोकल क्यूजीन्स, ट्रेडिशन हर तरह की जानकारी देकर यात्रा के अनुभव को यादगार बना सकते हैं।

24/7 सपोर्ट

दुनिया के एक कोने में जब सूरज डूब रहा होता है, तो किसी दूसरे कोने में नए दिन की शुरुआत हो रही होती है। इसी के मद्देनज़र 24/7 हेल्प डेस्क होना बहुत ज़रूरी है, जो आपको हर समय ज़रूरी सहायता प्रदान कर सकें। आपको कोई हेल्प या गाइडेंस चाहिए या फिर कोई सुझाव, एक फोन करते ही आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाते हैं। आप अपने टैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर या होटल पार्टनर के जरिए इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Related Posts