पाकिस्तान अब कांप रहा, ईरान पर जवाबी अटैक के बाद यह है हाल
पहले पाकिस्तान के उस दावे के बारे में बताते हैं. जिसके जरिये पाकिस्तानी सेना अपनी इज्जत बचाने में कामयाब हुई है. पाकिस्तान का दावा है कि उसकी Airforce ने ईरान की सीमा रेखा से 48 किलोमीटर अंदर सिस्तान-बलोचिस्तान प्रांत को निशाना बनाया.
यहां पाकिस्तान की सेना ने मिसाइलों और Drone से कुल 7 जगह हमले किये. इन हमलों में कई आतंकियों को ख़त्म करने का दावा पाकिस्तान ने किया है. पाकिस्तान और ईरान में तनाव चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान ने ईरान को टारगेट करके बुधवार की देर रात दागा था. इन मिसाइल हमलों को पाकिस्तान ने ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताया. पाकिस्तान की मिसाइलें ईरान के सिस्तान-बलोचिस्तान प्रांत के एक गांव में जाकर गिरी.
मिसाइल हमले के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. इस विडिओ से आप घर को हुए नुकसान का अंदाजा लगा सकते हैं. हमले में घर की दीवार टूट चुकी है, हमले के बाद घटनास्थल पर कुछ लोग भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं. ईरान ने हमले की बात मानी है. लेकिन ईरान के न्यूज़ चॅनेल पर दिखाई जा रही खबरों में बताया गया है कि पाकिस्तान के हमले में 7 लोगों की मौत हुई है. जिनमें 4 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं.