25 करोड़ के बदले इन 7 विधायकों से सहारे दिल्ली में सरकार गिराने की कोशिश में बीजेपी, केजरीवाल ने किया दावा…
कोलकाता टाइम्स :
दिल्ली के CM केजरीवाल का बड़ा दावा करते हुए कहा है कि, ‘दिल्ली में सरकार गिराने की तैयारी में जुटी BJP ने हमारे विधायकों को 25 करोड़ रुपये ऑफर किया है. वो शराब घोटाले की जांच नहीं कर रहे हैं, बल्कि हमें बदनाम कर रहे हैं. दिल्ली सरकार गिराने की साज़िश 9 साल में कई बार हुई है. इस बार भी बीजेपी वाले नाकाम रहेंगे.
4 अक्टूबर, 2023 को शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए लगातार ये कह रहे हैं कि ये (बीजेपी वाले) चाहे जो कर लें, दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे. दिल्ली न हारेगी ना मैं झुकूंगा. हम डटकर मुकाबला करेंगे. काम की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर होगी. तब 19 अगस्त 2023 को केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम 2023 को लागू करने पर चर्चा के दौरान कहा था कि इस कदम से भाजपा लोकसभा की सातों सीटों पर हारेगी. इस कानून का मकसद दिल्ली सरकार के काम रोकना है.
तब केजरीवा ने ये भी कहा कि हम अधिकारों को लेकर लड़ेंगे जीतेंगे, फिर दोगुनी रफ्तार से काम करूंगा. दिल्ली के लोगों से बार-बार बस एक ही बात कहना चाहता हूं कि आपने मुझे कुर्सी दी है, मैं आप लोगों की पगड़ी कभी उछलने नहीं दूंगा.