चार महीने तक लिवइन और प्यार का नाटक पड़ा इतना महंगा कि जिंदगी भर रहेगी याद
कोलकाता टाइम्स :
चार महीने तक लिवइन में रहने के बाद जब लड़के ने शादी करने से मना कर दिया तो लड़की सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गई और इंसाफ दिलाने की गुहार लगा दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत उस लड़के को बुलाया और मामले की पूछताछ की. लड़के से शादी के लिए मानने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेजने की बात कही तो वह शादी के लिए तुरंत राजी हो गया.
फिर क्या था, पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने में बुलाकर परिवारों की रजामंदी भी कराई. इसके बाद पुलिस लड़के और लड़की को मुजफ्फरपुर के सुप्रसिद्ध गरीबनाथ मंदिर में ले गई और वहां दोनों की शादी करा दी. जिसकी गवाह पुलिस के अलावा दोनों के परिजन और मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु बने.
बताया जा रहा है कि सिंकदरपुर में किराए के मकान में रहकर प्राइवेट जॉब करने वाले गोविंद ने अपने ही मोहल्ले की 26 साल की चंदा को काम दिलाने का झांसा दिया था. इसके बाद उसने चंदा के साथ प्यार का नाटक किया और उसके साथ चार महीने तक लिव इन रिलेशनशिप में रहा. जब चंदा ने गोविंद से शादी करके घर ले जाने के लिए कहा तो वह मुकर गया. और अपना सामान समेटकर फरार होने की तैयारी करने लगा. जैसे ही इसकी भनक चंदा को लगी तो उसने सिकंदरपुर पुलिस को खबर दी.