June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस आग ने लगा दी देश में इमरजेंसी, 51 जिन्दा जले 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

जंगलों में हाल ही में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. यह आग वालपाराईसो शहर के ट्रोन्कल सुर में और विना डेल मार शहर के जंगलों में शुक्रवार से ही लगनी शुरू हो गई थी. इससे आसपास के इलाकों में धुआं छा गया है और कई लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. आग फैलकर एस्ट्रेला और नविदाद के जंगलों तक पहुंच गई है. आग फैल कर ज़्यादा आबादी वाले इलाकों तक पहुंच गई है और इस वजह से नुकसान भी बढ़ता ही जा रहा है.

चिली में जंगलों में लगी आग से पहले 10 लोगों के मरने की खबर सामने आई थी. अधिकारियों ने यह बात भी साफ कर दी थी कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. मरने वालों का आंकड़ा अब 51 हो चुका है और अभी भी इसके बढऩे की आशंका जताई जा रही है.

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आपातकाल घोषित कर दिया है. साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि इस स्थिति से निपटने के लिए जो भी ज़रूरी होगा वो किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.

Related Posts