May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

नीतीश को बम से उड़ाने की धमकी भरे फ़ोन वह भी डीजीपी के फोन पर, राखी यह शर्त  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के फोन पर धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहिए कि बीजेपी से हट जाएं, नहीं तो बम से उड़ा देंगे और उनके विधायकों को भी मारेंगे. यह धमकी आरएस भट्टी के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप मैसेज और ऑडियो क्लिप भेज कर दी गई है. हालांकि, बिहार पुलिस ने इसपर क्विक एक्शन भी लिया है.

जानकारी के अनुसार, इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जांच के बाद कर्नाटक में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि EOU आरोपी को लेकर बुधवार देर रात पटना पहुंच गई है. बता दें कि गत 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़ दिया था और अपने पुराने गठबंधन एनडीए के साथ सरकार बना ली थी. नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर भाजपा के साथ जाने को लेकर जदयू और भाजपा के भीतर भी कई नेताओं में असंतोष दिख रहा है. इस क्रम में जदयू के डॉ संजीव, बीमा भारती और दिलीप राय का असंतोष तो जगजाहिर हो चुका है. इसके अतिरिक्त कई अन्य विधायकों ने भी नीतीश के एनडीए में आने के फैसले पर ऐतराज जताया था. इसमें गोपाल मंडल और मनोज यादव जैसे विधायक भी हैं.

Related Posts