January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

खुद एसपी बने माफियाओं के ऐसे काम का शिकार कि….

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
त्तर प्रदेश के हापुड़ के एसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पार्किंग माफिया, एसपी से ही अवैध वसूली कर रहे हैं. साथ ही कायदे में रहने की हिदायत दे रहे हैं.

हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा को पार्किंग माफियाओं की लगातार अवैध वसूली, मारपीट और गुंडागर्दी की शिकायत मिल रही थी. इस पर एसपी खुद एक प्राइवेट कार से सादी वर्दी में सच्चाई जानने निकल पड़े. पार्किंग माफियाओं के खिलाफ सबूत के लिए एसपी ने वीडियो रिकॉर्ड लगा ली.

गढ़मुक्तेश्वर में भक्त बनकर पहुंचे एसपी को पार्किंग के कर्मचारी पहचान नहीं पाए. जब पार्किंग कर्मचारियों ने उनसे 53 की जगह 60 रुपये की मांग कि तो एसपी ने इस पर सवाल पूछ लिया तो सामने से कायदे में रहने की हिदायत मिली. पार्किंग कर्मचारियों का मनोबल देख एसपी और उनके साथी को हंसी आ गई.

अवैध वसूली और धमकी के सबूत के बाद एसपी ने पुलिस को घटना पर पहुंचने का निर्देश दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद थाने में खड़े 4 आरोपियों की फोटो शेयर कर एसपी ने लिखा कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.

Related Posts