लिखा गीत तो ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर को ईरान ने दी तीन साल की सजा
हाजीपुर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी सजा की जानकारी दी. उसी दिन ईरान में संसदीय चुनाव हुए थे.
अदालत ने हाजीपुर को ‘व्यवस्था के खिलाफ दुष्प्रचार’ और ‘लोगों को प्रदर्शन के लिए प्रेरित’ करने के आरोपों पर तीन साल और आठ महीने की सजा सुनायी है. अदालत ने पाया कि गायक ने गीत प्रसारित करने को लेकर उचित तरीके से खेद नहीं जताया इसलिए उन्हें सजा सुनायी गयी है.
अदालत ने हाजीपुर पर दो साल का यात्रा प्रतिबंध भी लगाया और उन्हें ‘अमेरिका में अपराधों’ के बारे में एक गीत बनाने और उन अपराधों के बारे में ऑनलाइन पोस्ट करने का भी आदेश दिया.
हाजीपुर ने अपने वकीलों का उनके सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘मैं जज और प्रॉसिक्यूटर के नाम का उल्लेख नहीं करूंगा ताकि उन्हें अपमानित या धमकाया न जा सके क्योंकि मानवता के धर्म में अपमान और धमकियां नहीं होती हैं. अंतत: एक दिन हम एक-दूसरे को समझेंगे.’