November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

लिखा गीत तो ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर को ईरान ने दी तीन साल की सजा 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
रान में एक ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर को तीन साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है. महसा अमीनी की मौत को लेकर 2022 में हुए प्रदर्शनों के सपोर्ट में गीत बनाने को लेकर सिंगर को यह सजा सुनाई गई है. शर्विन हाजीपुर को अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने उनके गीत ‘फॉर’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार से नवाजा था.

हाजीपुर ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी सजा की जानकारी दी. उसी दिन ईरान में संसदीय चुनाव हुए थे.

अदालत ने हाजीपुर को ‘व्यवस्था के खिलाफ दुष्प्रचार’ और ‘लोगों को प्रदर्शन के लिए प्रेरित’ करने के आरोपों पर तीन साल और आठ महीने की सजा सुनायी है. अदालत ने पाया कि गायक ने गीत प्रसारित करने को लेकर उचित तरीके से खेद नहीं जताया इसलिए उन्हें सजा सुनायी गयी है.

अदालत ने हाजीपुर पर दो साल का यात्रा प्रतिबंध भी लगाया और उन्हें ‘अमेरिका में अपराधों’ के बारे में एक गीत बनाने और उन अपराधों के बारे में ऑनलाइन पोस्ट करने का भी आदेश दिया.

हाजीपुर ने अपने वकीलों का उनके सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘मैं जज और प्रॉसिक्यूटर के नाम का उल्लेख नहीं करूंगा ताकि उन्हें अपमानित या धमकाया न जा सके क्योंकि मानवता के धर्म में अपमान और धमकियां नहीं होती हैं. अंतत: एक दिन हम एक-दूसरे को समझेंगे.’

Related Posts