February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

जेल से बाहर आकर लिया ऐसा बदला कि तीन जिंदगी बर्बाद, बाप की हत्या, पुत्र का शव फ्रिज में मिला, बेटी लापता

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
मपी जबलपुर के सिविल लाइन चौक स्थित रेलवे की मिलेनियम कालोनी में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई. घर में पिता और बेटे के शव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है, वहीं 14 साल की बेटी लापता है. दुर्दांत हत्यारे ने इतनी जघन्यता से वारदात की कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गये. 8 साल के पुत्र की हत्या करके उसके शव को फ्रिज में डाल दिया, वहीं पिता को भी कई जगह से वार कर काट डाला. घटना की जानकारी शुक्रवार 15 मार्च की अपरान्ह की है. मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एएसपी प्रियंका शुक्ला एफएसएल टीम के साथ पहुंचे हैं.

मृतक का नाम राजकुमार विश्वकर्मा (52) है. वह मूलत: पिपरिया के रहने वाले थे. वह जबलपुर में मिलेनियम कॉलोनी स्थित रेलवे कॉलोनी में बेटी आर्या (14) और बेटे तनिष्क (8) के साथ रहते थे.

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि सितंबर 2023 में मुकुल के खिलाफ छेडख़ानी की शिकायत की गई थी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया है.

Related Posts