भ्रष्ट्राचार में भारत का स्थान जान चौंक जायेंगे, डेनमार्क ईमानदारी में नंबर 1
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ओर से इस बार के भ्रष्ट देशों की लिस्ट जारी कर दी गई है. ऐस में संगठन की ओर से 180 देशों का सर्वे किया गया है. इसमें विश्व के भ्रष्ट देशों की रैंकिंग की गई है.
दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में सोमालिया एक नंबर के साथ टॉप पर है. रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार सोमालिया में होता है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेनेजुएला देश है. तीसरे नंबर पर सीरिया है, जबकि चौथे नंबर पर साउथ सूडान है. यमन भ्रष्टाचार के मामले में पांचवें नंबर पर आता है.
भ्रष्टाचार के मामले में भारत को 93वां स्थान मिला है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ओर से मार्किंग में भारत को 100 में से 39 नंबर दिए गए हैं. वर्ष 2022 में जारी की गई लिस्ट में भारत 85वें नंबर पर था. ऐसे में 8 पायदान पीछे पहुंचने का मतलब है कि भ्रष्टाचार में कुछ गिरावट आई है. ऐसे में 87 देशों में भारत से कम भ्रष्टाचार है. पड़ोसी देशों की बात करें तो चीन में भारत के मुकाबले कम भ्रष्टाचार है जबकि पाकिस्तान में करप्शन भारत के मुकाबले काफी अधिक है.
रिपोर्ट में सामने आया है कि दुनिया में सबसे कम भ्रष्टाचार डेनमार्क में है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. 6 सालों से डेनमार्क इस लिस्ट में सबसे अंतिम स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है.