तीसरे युद्ध की डंका बजा तानाशाह ने कह दिया- अब समय है जंग के लिए तैयार रहें
केसीएनए समाचार एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने देश के मुख्य सैन्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. किम जोंग उन ने बुधवार को किम जोंग इल यूनिवर्सिटी ऑफ मिलिट्री एंड पॉलिटिक्स में जाकर वहां के लोगों से मुलाकात की. इस यूनिवर्सिटी का नाम किम ने अपने पिता के नाम पर रखा है. जिनकी 2011 में मृत्यु हो गई थी. इस दौरान उन्होंने आदेश दिया कि अब युद्ध के लिए पहले से कहीं अधिक तैयार रहने का समय है. किम का बयान ऐसे समय में आया है, जब उत्तर कोरिया के आसपास देशों से रिश्ते अच्छे नहीं हैं. जिसमें किम जोंग की सबसे बड़ी मुसीबत दक्षिण कोरिया हैं. अमेरिका पहले से ही किम जोंग को पसंद नहीं कर रहा है. इसलिए किम ने अपनी सेना को पहले से ही जंग के लिए तैयार रहने को बोल दिया है.