सलाखों के पार नहीं आंग सान सू को अचानक घर देख परिबार अबक
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
कुछ लोग उसूलों पर चलते हैं. उन्हें मौत का डर नहीं होता है. ऐसे मजबूत इरादों वाले लोगों की सूची में महिलाओं की कमी नहीं है. यहां बात म्यांमार में लोकतंत्र लाने वाली महिला आंग सान सू की जो लंबे समय से जेल की सलाखों के पीछे हैं. कुछ घंटों पहले अचानक सेना ने उन्हें जेल से रिहा करके घर भेज दिया तो तमाम अटकलों का दौर शुरू हो गया. इसके बाद म्यांमार की सेना ने स्टेटमेंट जारी करते हुए आंग सान सू ची को जेल से घर भेजने की वजह बताई है.
म्यांमार सेना के बयान में साफ-साफ लिखा है कि म्यांमार की नेता आंग सान सू की को स्वास्थ्य कारणों से जेल से छोड़ा गया है. उन्हें उनके घर में भेजा गया है. जहां वह नजरबंदी में रहेंगी. इस तरह उनके हाउस अरेस्ट की पुष्टि हुई है.
आंग सान सू का जन्म 19 जून, 1945 को हुआ था. करीब 80 साल की सू की उम्र संबंधी बीमारियां हैं. उनके बेटे किम आरिस ने पिछले साल जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. किम आरिस ने कहा था- ‘मेरी मां को चक्कर आते हैं. उन्हें उल्टियां हो रही हैं. वे ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं. उनका अपने निजी डॉक्टर से भी कोई संपर्क नहीं है.