May 17, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

‘सुपरपावर’ को दिखा दिया औकाद, उखड़ गए मकान- दुकान, तूफान के आगे यूएस तवाह 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया के 2 शहरों में चक्रवाती तूफान ने कैसे तबाही मचा दी है. चीन से तूफान की हैरान करने वाली तस्वीरें आई हैं तो वहीं अमेरिका तूफान के कारण आपातकाल लगाना पड़ गया. ये बर्बादी ये तबाही. इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यहां कुदरत की कोई अनहोनी हुई है. दुनिया के सबसे शक्ति राज्य अमेरिका के ओकलाहामा की हैं. यहां आए चक्रवाती तूफान ने एक इलाके को खंडहर में तब्दील कर दिया है.

चक्रवाती तूफान, रास्ते में आने वाले हर चीज को उखाड़ ले जाने पर अमादा थी. कई घरों को तूफान ने बर्बाद कर दिया. कई पेड़ों को जड़ से उखाड़ कर जमीन पर पटक दिया. तूफान का असर ओकलाहोमा के बड़े इलाके में दिख रहा है. तूफान के कारण अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है.

ओकलाहामा के अलावा कैनसस, मिसौरी, अर्कांसस और टेक्सास में भी तूफान का असर दिखा. तूफान की वजह से अमेरिका के ओकलाहोमा में आपातकाल लगाना पड़ा है. तूफान के बाद वहां बाढ़ के ख़तरे का अंदेशा भी जताया गया. ओकलाहामा के कई इलाकों में पानी भरा नज़र आया जिसके देखते हुए प्रशासन अभी भी अलर्ट मोड पर है.

Related Posts