सुनीता का तीसरी रिकॉर्ड थमा, बोइंग का स्टारलाइनर मिशन टला
बता दें बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान को सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात 10:34 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मंगलवार को सुबह 8:04 बजे) रवाना होना था. स्टारलाइनर विलियम्स के बुच विलमोर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र लेकर जाने वाला था.
मिशन को लेकर विलियम्स बहुत उत्साहित थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह एक नए अंतरिक्ष यान के पहले चालक दल वाले मिशन पर उड़ान भरने वाली पहली महिला के रूप में इतिहास रचने वालीं थी.विलियम्स की यह तीसरी अंतरिक्ष यात्रा होती.
नासा ने 1988 में सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना था और उनके पास दो अंतरिक्ष अभियानों का अनुभव है. उन्होंने एक्स्पीडिशन 32 की फ्लाइट इंजीनियर और एक्स्पीडिशन 33 की कमांडर के तौर पर सेवा दी थी.