November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

फैंस का टुटा दिल, इस धाकड़ बल्लेबाज ने अचानक संन्यास का किया ऐलान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
37 साल की उम्र में इस खतरनाक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक ठोकने वाले इस खूंखार बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कोलिन मुनरो ने पिछले 4 साल से न्यूजीलैंड के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था. लंबे समय तक टीम से बाहर रखे जाने के बाद आखिरकार इस बल्लेबाज ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है. कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2 फरवरी 2020 को भारत के खिलाफ बे-ओवल में खेला था. कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 57 वनडे मैचों में 24.92 की औसत से 1271 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 87 रन रहा. वनडे में कोलिन मुनरो के नाम 7 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 2 विकेट रहा है. कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.35 की औसत से 1724 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 109 रन रहा. टी20 इंटरनेशनल में कोलिन मुनरो के नाम 4 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 1 विकेट रहा है. कोलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट मैच में 15 रन बनाए हैं. 1 टेस्ट मैच में कोलिन मुनरो के नाम 2 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 2 विकेट रहा है.

Related Posts