सेना के बेतहाशा खर्च पर रोक लगाने पुतिन रक्षा मंत्री को हटा इन्हें सौंपने जा रहे कमान
रविवार को क्रेमलिन की ओर से कहा गया कि पुतिन चाहते हैं कि 2012 से रक्षा मंत्री और लंबे समय से सहयोगी रहे सर्गेई शोइगु रूस की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद के सचिव बनें. साथ ही रूसी सैन्य-औद्योगिक परिसर की जिम्मेदारी भी संभालें. शोइगु, निकोलाई पेत्रुशेव की जगह लेंगे. पुतिन के मंत्रिमंडल में यह बदलाव निश्चित रूप से बाकी सांसदों द्वारा अनुमोदित किए जाने बाकी हैं. फरवरी 2022 से यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूसी मंत्रिमंडल में यह बदलाव बहुत ही महत्वपूर्ण है.
सर्गेई शोइगु को भले ही रक्षा मंत्री पद से हटाया गया है लेकिन तकनीकी रूप से देखा जाए तो शोइगु को उस पद की जिम्मेदारी दी गई है जो रक्षा मंत्रालय से बड़ी मानी जाती है. शोइगु रूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव और जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पद डायरेक्टर के पद पर बने रहेंगे. क्रेमलिन की ओर से यह भी कहा गया है कि देश के अनुभवी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अपने पद पर बने रहेंगे.
हालांकि, रूस से जंग के बीच युद्धक्षेत्र के विशेषज्ञ के बजाय एक आर्थिक विशेषज्ञ को देश के रक्षा मंत्री बनाया जाना एक आश्चर्य की बात है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव का कहना है कि मंत्रिमंडल में यह बदलाव इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्योंकि देश 1980 के दशक के मध्य में हुए सोवियत संघ जैसी स्थिति में प्रवेश कर रहा था.