हार्ट अटैक या…? राखी सावंत हुईं अस्पताल में भर्ती – Hindi
May 6, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

हार्ट अटैक या…? राखी सावंत हुईं अस्पताल में भर्ती

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

राखी सावंत को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से मुंबई के अस्पताल में भर्ती करयावा गया है. एक सोशल मीडिया हैंडल (उमर संधू) ने राखी की फोटोज शेयर करते हुए ये कहा था कि राखी को हार्ट अटैक आया है. लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राखी सावंत फिलहाल जुहू के ‘क्रिटी केयर अस्पताल’ के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट हैं. उनके कुछ बड़े टेस्ट किए जा रहे हैं और बीते दिन भी डॉक्टर ने उनके कुछ टेस्ट किए थे. इन सभी टेस्ट के रिजल्ट आने के बाद ही राखी की हेल्थ कंडीशन के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी. जब तक राखी पूरी तरह से फिट नहीं होतीं उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा. हालाँकि राखी और उर्फी जावेद यह दोनों ऐसे किरदार हैं जिनके किसी भी बात पर लोग भरोसा कम ही करते हैं। क्योंकि पता नहीं कब क्या कह जाये ?

सीने में हो रहे दर्द के चलते राखी को उनके दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. राखी ने कहा था कि उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम है और इस वजह से वो अस्पताल में भर्ती हुई हैं. आने वाले 5-6 दिन तक उन्हें आराम की जरूरत है और इस दौरान वो किसी से बात नहीं कर पाएंगी. हार्ट अटैक को लेकर राखी, रितेश या क्रिटी केयर अस्पताल की तरफ से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है.

Related Posts