January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मोदी के कारण नौजवान मंगलसूत्र नहीं पहना पा रहे, तेजस्वी यादव का तंज  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी की गलत नीतियों के कारण 25 करोड़ युवा अधिक उम्र के हो गए और बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं यह नीति बनाई है कि 75 वर्ष की आयु होने पर मार्गदर्शक मंडली में जायेंगे. मुझे आशा है कि वह इसका पालन करेंगे. अगर अग्निवीर 22 साल की उम्र में रिटायर हो रहे हैं तो मुझे उम्मीद है कि पीएम अपनी नीति पर चलेंगे.

तेजस्वी ने आगे कहा कि  एनडीए बिहार में ख़त्म हो गया है. मैंने आपको पहले ही बताया था सुन भाई सुन देश की धुन, इंडिया गठबंधन आ रहा 4 जून. उन्होंने दावा किया कि जब तक उपमुख्यमंत्री था लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. 5 लाख नियुक्तियां हुई किसी में भी पेपर लीक नहीं हुआ. जैसे ही नीतीश कुमार भाजपा के साथ गए पेपर लीक हो गया. पेपर लीक करने वाले भी एनडीए के ही नेता निकले. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, नौजवानों की  शादी ही नहीं होने दे रहे है, नौकरी मिलती तो शादी करते न! हमने 5 लाख नौकरी देकर कई नौजवानों का घर बसवाया, मंगलसूत्र पहनवाया. हम कलम बांटते है, आप तलवार बांटते है.  राजद के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उन्हें भाजपाद्ध के खिलाफ लड़ाई में चाचा और उसके सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार से पूर्ण समर्थन मिल रहा है.

Related Posts