अब पेटीएम अडानी का हिस्सा! जल्द हिस्सेदारी खरीदने हो सकती है फाइनल
कोलकाता टाइम्स :
आरबीआई ने जब से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगाई है तब से इसकी पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पेटीएम वाले विजय शेखर शर्मा कंपनी की वित्तीय हालात को संभालने के लिए नई प्लानिंग कर रहे हैं. अब खबर है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन में हिस्सा खरीदने की कोशिश में हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा मंगलवार को अहमदाबाद में गौतम अडानी के ऑफिस में डील को अंतिम रूप देने के लिए मिले थे.