June 18, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

सचिन के गिरते ही शोएब को दिखी अपनी मौत, जाने 17 साल पहले शोएब अख्तर की गलती

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

शोएब अख्तर ने एक बार स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2007 में सचिन तेंदुलकर और उनके बीच कुछ ऐसा हुआ था, जिसके बाद भारत के लोग उन्हें जिंदा जला देते. बता दें कि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ बैठे थे और मजाक में अख्तर ने सचिन को उठाने की कोशिश की थी. हालांकि सचिन तब अख्तर के हाथों से फिसलकर नीचे गिर गए.

शोएब अख्तर ने बताया था कि सचिन तेंदुलकर को एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने मजाक में उठाने की कोशिश की, लेकिन वो उनके हाथों से फिसल गए. अख्तर ने कहा, ‘मैंने मजाक में सचिन तेंदुलकर को उठाने की कोशिश की, लेकिन वो मेरे हाथों से फिसल गए और वो नीचे गिर गए. लेकिन ज्यादा बुरी तरीके से नहीं.’

शोएब अख्तर ने कहा, ‘फिर मैंने सोचा कि मैं तो गया. मुझे लग रहा था कि अगर सचिन तेंदुलकर अनफिट या चोटिल हो जाते तो मुझे दोबारा कभी भारत का वीजा नहीं मिलता. भारत के लोग मुझे कभी अपने देश में नहीं बुलाते और या मुझे जिंदा जला देते.’ अख्तर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि कुछ ऐसा होता तो उन्हें शायद दोबारा भारतीय सरजमीं पर आने का मौका नहीं मिलता. शोएब ने कहा, ‘पाकिस्तान के बाद जिस देश में मुझे सबसे ज्यादा प्यार मिलता है, वो भारत है. मैंने जब-जब भारत का दौरा किया है तब-तब अपने साथ अच्छी यादों को लेकर आया हूं.’

Related Posts