November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बस 3 द‍िन में करोड़ों के खाते में पहुंचेगी  पहली किस्ती, मोदी किसानों को दे रहें 20000 करोड़ 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
गर आप भी केंद्र सरकार की पीएम क‍िसान योजना के ल‍िए पात्र हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, प‍िछले द‍िनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के तुरंत बाद किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने से जुड़ी फाइल पर साइन क‍िये थे. अब क‍िस्‍त के पैसे क‍िसानों के खाते में कब आएंगे, इसको लेकर भी जानकारी सामने आ गई है. आने वाले हफ्ते में प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने वाले हैं. यह पैसा 18 जून (मंगलवार) को किसानों के खाते में जमा क‍िया हो जाएगा. यानी आज से तीन द‍िन के इंतजार के बाद पात्र क‍िसानों के खाते में पैसा आ जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद 18 जून को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और 17वीं किस्त जारी करेंगे. इसके तहत 9.3 क‍िसानों के खाते में 20000 करोड़ की राश‍ि ट्रांसफर की जाएगी. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आध‍िकार‍िक ट्व‍िटर हैंडल पर बताया क‍ि असम के 17.5 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 350 करोड़ रुपये से ज्‍यादा ट्रांसफर किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजना है. इसका पूरा खर्च सरकार की तरफ से उठाया जाता है. योजना को 1 दिसंबर 2018 को शुरू क‍िया गया था. यह दुनिया की सबसे बड़ी क‍िसानों को सीधा फायदा पहुंचाने वाली योजनाओं में से एक है. इस योजना का मकसद किसानों को खेती के लिए आर्थ‍िक मदद देना है. योजना के जर‍िये पात्र भूमि-धारक किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थ‍िक मदद दी जाती है. इस पैसे को दो-दो हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में सालभर के दौरान द‍िया जाता है.

Related Posts