January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

इस देश ने महिला टॉयलेट में लगाया टाइमर, अंदर रहने की समय किया तय 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल युगांग ग्रोटोज लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है क्योंकि प्राधिकरण ने महिलाओं के शौचालय में कथित तौर पर टाइमर लगा दिए हैं. टॉयलेट में टाइमर लगे होने की बात तब सामने आई जब शांक्सी प्रांत के दातोंग शहर में बौद्ध स्थल पर आए एक पर्यटक ने इसे फिल्माया और वीडियो को एक सरकारी स्थानीय समाचार पत्र को भेजा. इस वीडियो में प्रत्येक टॉयलेट एक डिजिटल टाइमर के साथ दिख रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शौचालय खाली होने पर एलईडी पर हरे रंग में खाली होने का संकेत देता है. वहीं, जब शौचालय उपयोग में होता है तो स्क्रीन पर मिनटों और सेकेंडों में टाइमर चल रहा होता है. स्क्रीन पर यह भी दिख रहा होता है कि शौचालय कितने समय से उपयोग में है.

यूनोस्को स्थल में शामिल है युंगांग ग्रोटोज चीन के शांक्सी प्रांत के डाटोंग शहर में स्थित युंगांग ग्रोटोज अपनी 252 गुफाओं और 51 हजार बुद्ध मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है. इसे साल 2001 में यूनेस्कों विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई थी. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. साल 2023 में लगभग 30 लाख पर्यटक इसे देखने आए थे.

Related Posts