November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

चीन को मात देगी कोविड को भुलाने वाली जापान की यह बीमारी, 48 घंटे में हो सकती है मौत  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
जापान में कोविड-काल के प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद, एक खतरना बीमारी फैल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बीमारी एक दुर्लभ ‘मांस खाने वाले बैक्टीरिया’ के कारण होती है और इसमें 48 घंटों के भीतर लोगों की मौत हो सकती है.
सीएनएन के मुताबिक 2 जून तक, जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के 977 मामले दर्ज किए थे, जिसमें मृत्यु दर 30% तक है. उपलब्ध नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, जनवरी से मार्च के बीच संक्रमण से लगभग 77 लोगों की मृत्यु हुई है.

जापान में चल रहा प्रकोप पिछले साल के 941 प्रारंभिक संक्रमणों के पिछले रिकॉर्ड को पार कर चुका है. जापान के राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान ने पिछले साल STSS के कारण 97 मौतों की सूचना दी थी, जो पिछले छह वर्षों में मृत्यु दर की दूसरी सबसे बड़ी संख्या थी.

Related Posts