January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

996 वर्क कल्चर ने लड़के-लड़कियों को ‘चिड़िया’ बना पेड़ पर लटकाया 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चीन में प्राइवेट कंपनियों खाततौर पर टेक इंडस्ट्री में ‘996’ वर्क कल्चर (996 Work Culture) का चलन है. इसके तहत कर्मचारियों को सप्ताह में 6 दिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम करना पड़ता है. चीन में लंबे समय से इस वर्क कल्चर का विरोध कर रहे हैं, लेकिन चीन में कई बार प्राइवेट कंपनियों द्वारा कर्मचारियों के शोषण की खबरें आती रही हैं. ये कंपनियां कर्मचारी को सप्ताह में सिर्फ एक छुट्टी देती हैं और रोजाना 12-12 घंटे काम कराती हैं.

‘996’ वर्क कल्चर के विरोध में चीनी लड़के-लड़कियां पक्षी बनकर वीडियो बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवा ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पहनकर अपने हाथ और पैर इस तरह से छिपाते हैं कि वो बिल्कुल चिड़िया की तरह नजर आ रहे हैं. इसके बाद वो फर्नीचर पर बैठकर ‘पंख’ फड़फड़ाते हुए और यहां तक ​​कि चहकते हुए दिख रहे हैं. टिकटॉक जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं और युवाओं को जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि चीन के युवाओं ने सोशल मीडिया पर देश की ‘996’ वर्क कल्चर के प्रति अपनी निराशा जाहिर की है. साल 2022 में ‘बाई लैन’ (इसे सड़ने दो) शब्द का व्यापक रूप से प्रचलन शुरू हुआ. इससे पहले साल 2021 में ‘996’ के खिलाफ चीन में ‘वर्कर लाइव्स मैटर’ नामक एक ऑनलाइन अभियान चलाया गया था, लेकिन इसके बाद भी इस तरह का शोषण हो रहा है और चीन के लोग सप्ताह में 72 घंटे काम करने के लिए मजबूर हैं.

Related Posts