February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मां ने मारा चांटा तो बेटा घर में ही दफना तीन मनाई शराब पार्टी, गंजे सर ने पकड़ा दिया 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मपी के मंदसौर स्थित भानपुरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर शराबी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर लाश को घर में ही दफना दिया. इसके बाद तीन दिन तक दोस्त के साथ घर में ही बैठकर शराब पार्टी करता रहा. युवक ने सिर मुंडवाया तो पुलिस को संदेह हुआ. जिसपर पुलिस ने आरोपी बेटे व उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कचहरी चौराहा निवासी कमलेश पिता कन्हैयालाल धोबी उम्र 35 वर्ष ने अपने दोस्त संतोष पिता बंसतीलाल 50 वर्ष के साथ 12 जून को भानपुरा के बड़ा महादेव रोड पर सुबह से लेकर शाम तक शराब पार्टी की. इसके बाद रात दस बजे के लगभग दोस्त के साथ घर पहुंचा. मां गंगाबाई ने बेटे कमलेश को इस हालत में देखा तो गुस्से में चांटा मार दिया. मां का चांटा मारना बेटे कमलेश को नगवार गुजरा उसने दोस्त के साथ मां गंगाबाई को बुरी तरह पीटा, जिससे लडख़ड़ा कर गंगाबाई गिरी तो उनका सिर पत्थर से टकराने के कारण मौत हो गई.

गंगाबाई की मौत के बाद बेटे कमलेश व उसके दोस्त ने सेप्टिक टेंक के लिए खोदे गए गड्ढे में मां की लाश को दफना दिया, इसके बाद गद्दा बिछा दिया. इसके बाद यही पर तीन दिन तक दोस्त के साथ शराब पार्टी करता रहा. जब दुर्गंध फैली तो घर में ताला लगाकर ननिहाल चला गया. जहां पर मुंडन कराकर तीन दिन बाद वापस आ गया. दूसरी ओर सास के नजर न आने पर दामाद को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी. वहीं कमलेश को सिर मुंडाए देख संदेह हो गया.

Related Posts