June 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस सरकार ने 10 लाख कौओं के साथ छेड़ा युद्ध, इस खास वजह से किया कत्ल का ऐलान 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
शायद ही पहले कहीं सुना गया हो कि कौए के कारण किसी को कोई परेशानी हुई हो लेकिन अफ्रीकी देश केन्‍या के लिए भारतीय कौए जी का जंजाल बन गए हैं. केन्‍या इन कौओं की बढ़ती आबादी से इतना आजिज आ गया है कि वह इनके खिलाफ युद्ध स्‍तर पर एक्‍शन लेने जा रहा है. इसी साल 31 दिसंबर तक करीब 10 लाख कौओं को मारने का ऐलान किया गया है.
केन्‍या वाल्‍डलाइफ सर्विस ने पिछले दिनों इसकी सूचना देते हुए कहा कि भारतीय कौए विदेशी पक्षी हैं जो दशकों से हमारे सामाजिक जीवन के लिए संकट का सबब बने हुए हैं. तटीय इलाकों में ये होटल इंडस्‍ट्री को इनसे खासा नुकसान उठाना पड़ा है. टूरिस्‍ट की प्‍लेटों में ये झपट्टा मारकर खाना चुरा लेते हैं. होटलों में जहां एसी लगे होते हैं वैसी जगहें इनके घोसलों के लिए उपयुक्‍त होती हैं और वहां घोसले बनाकर उस एरिया को गंदा करते हैं. इसी तरह आर्टिफिशियल वाटर बॉडीज और स्‍वीमिंग पूल में ये बहुतायत में पाए जाते हैं. इसी तरह छोटी स्‍थानीय प्रजातियों के पक्षियों को मारकर उनके अंडे खा लेते हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. कौओं की झुंड में रहने की आदत होती है. एक तरफ जहां कुछ कौए स्‍थानीय पक्षियों पर हमला करते हैं और वहीं दूसरे उनके कुछ साथी उस पक्षी के अंडों पर अटैक करके उनको खा लेते हैं. लिहाजा ऐसी कई स्‍थानीय प्रजातियों को अपने हैबिटेट को बदलना पड़ा है जिससे केन्‍या समेत कई पूर्वी अफ्रीकी देशों के इकोसिस्‍टम पर बुरा असर पड़ा है. सिर्फ इतना ही आम, अमरूद के पेड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं और गेहूं, धान, दलहन की फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

लिहाजा केन्‍या सरकार ने इनके खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है और 31 दिसंबर, 2024 तक करीब 10 लाख कौओं को समाप्‍त किया जाएगा.

Related Posts