नीट रद्द या नहीं? केंद्रीय शिक्षा मंत्री का ऐलान से गुनहगारों की हिली जमीन
कोलकाता टाइम्स :
श्री प्रधान ने कहा बिहार सरकार से जानकारी मांगी है, हम लगातार बिहार सरकार के संपर्क में हैं. पटना से कुछ जानकारी आ रही है. आज भी कुछ रिपोर्ट आई है. पटना पुलिस उस घटना की तह तक जा रही है. मामले की डिटेल रिपोर्ट जल्द मिलेगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लेंगे. पूरे मामले की तह तक जाएंगे ताकि आगे इस तरह की बातें सामने न आए. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा जो गड़बडिय़ां सामने आई हैं मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं. सारा मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है. छात्र देश का भविष्य हैं, हम देश का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं. पेपर लीक इंस्टीट्यूशनल फेलियर रहा है हम ये मानते हैं. मैं इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, दुखद घटना हुई है. चुनौतीपूर्ण समय है, मैं खुद कई छात्रों से मिला हूं. उनकी नाराजगी सही भी है, जो भी कानून के हिसाब से सही होगा वो किया जाएगा. उन्होने यह भी कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे.