June 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

गंभीर ने ‘कोच’ पर यह क्या कह दिया, मचा दी सनसनी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच बनने के सवालों से बचते हुए कहा कि वह इतना आगे नहीं देखते. लेकिन उन्होंने अपनी कोचिंग के तरीके पर बातचीत की जो ‘टीम को पहले रखने की विचारधारा’ पर आधारित है. गंभीर ने इस हफ्ते के शुरू में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति को वर्चुअल इंटरव्यू दिया था और उन्हें भारत के अगले कोच के तौर पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है. मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा.

42 साल के गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हाल में टीम मेंटॉर के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा खिताब दिलाने में मदद की थी. गौतम गंभीर से जब कोच बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इतना आगे नहीं देखता हूं. आप मुझसे सभी मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं. अभी जवाब देना मुश्किल है. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मैं अभी खुश हूं, अभी एक शानदार यात्रा खत्म हुई है और इसका लुत्फ उठा रहा हूं. मैं अभी बहुत खुश हूं.’

Related Posts