June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

इस धाकड़ क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट से मोड़ा मुँह 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
वॉर्नर ने 37 साल की उम्र में अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगाया है. करीब 15 साल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कमाल किया और एक से बढ़कर एक पारियां खेलीं. वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2009 में डेब्यू किया था. करियर में 161 मैच खेले, जिनमें 45.01 की औसत से 6932 रन बनाए. इस दौरान 22 शतक और 33 फिफ्टी जमाई.

दरअसल, सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई मिचेल मार्श ने कहा था कि वॉर्नर का संन्यास अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच के रिजल्ट पर निर्भर करेगा, यदि हमारी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती है, तो वॉर्नर अगला मैच खेलेंगे, नहीं तो संन्यास ले लेंगे, हालांकि वॉर्नर ने अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बात की जानकारी दे दी है.

ये दिग्गज खिलाड़ी 3 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं. वॉर्नर ने 2015 और 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था, इसके अलावा वे साल 2021 का टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. खास बात ये है कि वो 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे. यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि भी है.

Related Posts