जिनपिंग ने अपने इस खास पर गिरा दी गाज,
कोलकाता टाइम्स :
भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू को निष्काषित कर दिया है. उनके खिलाफ मुकदमा भी शुरू हो गया है. कम्युनिस्ट पार्टी के चीफ राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं. न्यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की अगुआई में गुरुवार को पार्टी के अनुशासन व कानून के घोर उल्लंघन के लिए ली को निष्कासित करने का फैसला किया.
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बेहद अहम रॉकेट (मिसाइल) फोर्स के चीफ रहे 66 साल के ली पिछले साल लापता हो गए थे, जिसके बाद यह अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता की जांच की जा रही है.
ली के अलावा पूर्व रक्षा मंत्री वेई फेंगहे पर भी गाज गिरी है. उनको भी सीपीसी से निकाल दिया गया है. फेंगहे 2018 से 2023 तक रक्षा मंत्री रहे थे. जबकि ली मार्च 2023 से अक्टूबर 2023 तक रक्षा मंत्री के पद पर रहे. इन दोनों ही नेताओं के खिलाफ रिश्वतखोरी, गैर-कानूनी तरीके से गिफ्ट या पैसे लेने का शक जताया गया है.