November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पाकिस्तान में ऐसी कहर जिसने सिर्फ कराची में ली 568 जान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
क रिपोर्ट के मुताबिक एधी एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि वह आम तौर पर रोज 30 से 40 शवों को कराची शहर के मुर्दाघर में ले जाती है. लेकिन पिछले छह दिनों में, इसने गभग 568 शव एकत्रित किए हैं – इनमें से 141 अकेले मंगलवार को मिले थे.
यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि हर मामले में मौत का कारण क्या था. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की संख्या में वृद्धि तब हुई जब कराची में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फ़ारेनहाइट) से ऊपर चला गया, और हाई ह्यूमिडिटी के कारण तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

रिपोर्ट के मुताबिक लोग मदद के लिए अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं. आपातकालीन विभाग के प्रमुख डॉ. इमरान सरवर शेख ने बताया कि सिविल अस्पताल कराची ने रविवार और बुधवार के बीच हीटस्ट्रोक के कारण 267 लोगों को भर्ती किया. उनमें से बारह की मौत हो गई.

मरीजों में उल्टी, दस्त और तेज बुखार जैसे लक्षण देखे गए.

Related Posts