इन फिल्मों और म्यूजिक से किम जोंग को है की नफरत की सजा मिली 22 साल के युवक को
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
द गार्डियन के मुताबिक दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने गुरुवार को उत्तर कोरियाई मानवाधिकारों पर 2024 की रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में इस मामले का विस्तृत विवरण दिया गया है. इसमें 649 उत्तर कोरियाई भगोड़ों के बयान दर्ज हैं.
एक अनाम गवाही के अनुसार, दक्षिण ह्वांगहे प्रांत के युवक को 2022 में मौत की सजा दी गई. उस पर 70 दक्षिण कोरियाई गाने सुनने, तीन फिल्में देखने और डिस्ट्रीब्यूट करने का आरोप था जो कि 2020 में अपनाए गए उत्तर कोरियाई कानून का उल्लंघन है. यह कानून ‘प्रतिक्रियावादी विचारधारा और संस्कृति’ पर प्रतिबंध लगाता है.
रिपोर्ट में बाहरी सूचना को कंट्रोल करने के मकसद से उत्तर कोरियाई सरकार की तरफ से खासतौर पर युवाओं को टारगेट करने की कोशिशों की डिटेल है.
इसके अलावा कुछ अन्य ‘प्रतिक्रियावादी’ प्रथाओं के लिए भी सजाएं दी जाती हैं. जैसे दुल्हन का सफेद पोशाक पहनना, दूल्हे का दुल्हन को गोद में उठाना, धूप का चश्मा पहनना, या वाइन ग्लास से शराब पीना – ये सभी दक्षिण कोरियाई रीति-रिवाजों के रूप में देखे जाते हैं.