November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

इंसान के लिए जिंदा रहना मुश्किल, पर इनके लिए जानलेवा रेडिएशन भी मजेदार 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
चेर्नोबिल दुर्घटना ने ऐसी तबाही मचाई कि 30 किलोमीटर का इलाका खाली कराना पड़ा. रेडिएशन की वजह से आज सैकड़ों किलोमीटर का इलाका सुनसान पड़ा है. चेर्नोबिल एक्सक्लूजन जोन, यूक्रेन में चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट के आसपास लगभग 2,600 किमी² के क्षेत्र को कवर करता है. यहां रेडिएशन बहुत ज्यादा है इसलिए यह इलाका आम पहुंच से प्रतिबंधित है. केवल खास परमिशन के बाद ही यहां जा सकते हैं.

चेर्नोबिल एक्सक्लूजन जोन में रेडिएशन की वजह से इंसान की जान को खतरा है. पावर प्लांट के आसपास तो रेडिएशन का लेवल बेहद घातक है. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस इलाके इंसान के रहने के लिए सुरक्षित बनाने में हजारों साल लग सकते हैं. हालांकि, नई रिसर्च बताती है कि जहां इंसान नहीं रह सकते, वहां एक तरह के कीड़े मजे से घूम रहे हैं.

ये कीड़े न सिर्फ जीवित हैं, बल्कि रेडियोएक्टिव वातावरण में फल-फूल रहे हैं. Proceedings of the National Academy of Sciences में छपी रिसर्च के अनुसार, बेहद रेडियोएक्टिव वातावरण में रहने वाले सूक्ष्म नेमाटोडों में रेडिएशन की वजह से जेनेटिक डैमेज के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं.

Related Posts