November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

एक टुकड़े ने ली 36 लोगों की मौत, 162 घायल, पाक में जमीन को लेकर बिवाद 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में जमीन के एक टुकड़े के लिए दो कबाइली समूहों के बीच हिंसक झड़पे हुईं. सशस्त्र संघर्ष में कम से कम 36 लोग मारे गए और 160 से ज्यादा घायल हो गए.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ऊपरी कुर्रम जिले के बोशेरा गांव में पांच दिन पहले भीषण झड़पें शुरू हो गई थीं. इस गांव में पहले भी जनजातियों और धार्मिक समूहों के बीच घातक संघर्ष के साथ-साथ सांप्रदायिक झड़पें और आतंकवादी हमले हो चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में पिछले पांच दिन में जनजातीय संघर्ष में 36 लोग मारे गए और 162 अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने सेना, पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से कुछ समय पहले बोशेरा, मलिकेल और डंडार इलाकों में शिया तथा सुन्नी जनजातियों के बीच समझौता कराया है. हालांकि, जिले के कुछ अन्य हिस्सों में गोलीबारी अभी भी जारी है.

झड़पें पीवर, तांगी, बालिश्खेल, खार कलाय, मकबल, कुंज अलीजई, पारा चमकानी और करमन सहित अन्य क्षेत्रों में फैल गईं.

Related Posts