February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक सफर

पसंदीदा यह शहर हैसियत के बाहर, खाने-रहने की सोचेंगे तो घूम जायेगा सिर  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
लंदन अब इतना महंगा हो चुका है कि वहां के लोग भी त्राहिमाम कर रहे हैं. लंदन में रहने वाले दो लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी ही कहानी शेयर की है, जिसे पढ़कर लोग हैरान है. एक कपल ने अपनी कहानी में बताया कि उसे लंदन घूमने और वहां सैंडविच खाने का मन था. इसके लिए उसने जब एयर टिकट चेक किया तो वह बेहद महंगा निकला. इसके बाद वे लंदन जाने के बजाय काफी कम पैसे चुकाकर पड़ोसी देश इटली में घूम आए.
सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के बेडफ़ोर्डशायर में रहने वालीं 49 वर्षीय शेरोन समर को लंदन घूमने और वहां सैंडविच खाने का मन था. इसके लिए उन्होंने अपने पार्टनर डैन पुड्डीफ़ुट के साथ ट्रैवल का प्लान बनाया. उन्होंने बेडफ़ोर्डशायर से लंदन तक आने- जाने के लिए एयर टिकट की जांच की तो वे दंग रह गए. उन्होंने यह टिकट करीब 35 यूरो में पड़ रहा था और यात्रा का समय भी लगभग डेढ़ घंटे था.

इसके बाद उन्होंने पड़ोसी देश इटली के मिलान की टिकट चेक की तो उनके चेहरे पर खुशी तैर आई. वहां पर बेडफ़ोर्डशायर से मिलान की उड़ान की लागत महज 14 यूरो पड़ रही थी. इसके बाद उन्होंने लंदन का प्लान छोड़ मिलान घूमने का फैसला किया. दोनों लोग मिलान गए, शहर घूमा, सैंडविच खाया और रात में घर वापस आ गए.

मैनचेस्टर में रहने वाली एक और महिला ने भी अपना ऐसा ही अनुभव बयां किया है. उसने बताया कि ब्रिटेन में केवल एयर ट्रैवल ही नहीं बल्कि रेलवे का सफर भी बेहद महंगा है. लंदन से मैनचेस्टर तक ट्रेन किराया 100 यूरो है.

Related Posts